समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आज लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह के उन प्रयासों पर आश्चर्य जताया जिसके तहत वह कुछ फिल्मी सितारों और कॉरपोरेट लाबिइस्ट नीरा राडिया के साथ अपनी बातचीत के टेपों की सामग्री का खुलासा करने से मीडिया को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
खान ने कहा, ‘टेपों में कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें होंगी अन्यथा सिंह ने इस बातचीत के प्रकाशन पर उच्चतम न्यायालय से स्थगनादेश हासिल नहीं किया होता.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास उन बातचीत की सीडी है और अगर न्यायालय ने अनुमति दी तो हम साबित कर सकते हैं कि चरित्रहीन लोग राजनीति में घुस आए हैं.’