scorecardresearch
 

आजम ने अमर सिंह पर टेप प्रकरण को लेकर निशाना साधा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आज लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह के उन प्रयासों पर आश्चर्य जताया जिसके तहत वह कुछ फिल्मी सितारों और कॉरपोरेट लाबिइस्ट नीरा राडिया के साथ अपनी बातचीत के टेपों की सामग्री का खुलासा करने से मीडिया को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आज लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह के उन प्रयासों पर आश्चर्य जताया जिसके तहत वह कुछ फिल्मी सितारों और कॉरपोरेट लाबिइस्ट नीरा राडिया के साथ अपनी बातचीत के टेपों की सामग्री का खुलासा करने से मीडिया को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

खान ने कहा, ‘टेपों में कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें होंगी अन्यथा सिंह ने इस बातचीत के प्रकाशन पर उच्चतम न्यायालय से स्थगनादेश हासिल नहीं किया होता.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास उन बातचीत की सीडी है और अगर न्यायालय ने अनुमति दी तो हम साबित कर सकते हैं कि चरित्रहीन लोग राजनीति में घुस आए हैं.’

Advertisement
Advertisement