scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश को हक के मुताबिक पैकेज दे केंद्र: आजम

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को उसके हक के मुताबिक आर्थिक पैकेज दे. पैकेज देने में ही कांग्रेस की भलाई है. लखनऊ में एक बातचीत के दौरान आजम ने कहा, 'देना ही है तो केंद्र उत्तर प्रदेश के हक के मुताबिक मुआवजा दे. कांग्रेस की भलाई उत्तर प्रदेश को उसका पैकेज देने में ही है. जहां तक प्रदेश की कानून और व्यवस्था का सवाल है, तो वो एकदम दुरुस्त है.'

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को उसके हक के मुताबिक आर्थिक पैकेज दे. पैकेज देने में ही कांग्रेस की भलाई है.

Advertisement

लखनऊ में एक बातचीत के दौरान आजम ने कहा, 'देना ही है तो केंद्र उत्तर प्रदेश के हक के मुताबिक मुआवजा दे. कांग्रेस की भलाई उत्तर प्रदेश को उसका पैकेज देने में ही है. जहां तक प्रदेश की कानून और व्यवस्था का सवाल है, तो वो एकदम दुरुस्त है.'

बरसात की शुरुआत होते ही क्रय केंद्रों के बाहर रखे गेहूं के भीगने के सवाल पर आजम ने सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर ही फोड़ा. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों के बाहर गेहूं केंद्र सरकार की वजह से ही भीग रहा है. गेहूं को बचाने के लिए राज्य सरकार अपनी तरफ से भरपूर प्रयास कर रही है. आजम ने कहा कि गेहूं को भीगने से बचाने की जिम्मेदारी केंद्र की है, ना कि उत्तर प्रदेश की. केंद्र को अपना काम करना चाहिए.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय छुट्टियां मानने आस्ट्रेलिया गए हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनकी गैरहाजिरी में उत्तर प्रदेश सरकार की कमान दो वरिष्ठ मंत्रियों आजम खान और शिवपाल यादव ने सम्भाल रखी है.

Advertisement
Advertisement