समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आजम खान ने मेरठ के प्रभारी मंत्री के पद से हटाए जाने से नाराज होकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने इस्तीफे की पेशकश की है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को आजम खान को मेरठ के प्रभारी मंत्री के पद से हटा दिया था. कहा जा रहा है कि यह कदम स्थानीय नेताओं के साथ एक राज्यमंत्री द्वारा जताई गई नाराजगी पर अखिलेश यादव ने उठाया. मेरठ की जिम्मेदारी अब पंचायती राज मंत्री बलराम यादव को दी गयी है जिनके पास सहारनपुर जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी पहले से है.
कहा जा रहा है कि मेरठ के प्रभारी मंत्री के पद से हटाए जाने से नाराज आजम ने बुधवार देर रात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. पत्र में आजम ने कहा कि अगर मैं प्रभारी मंत्री बनने के काबिल नहीं तो क्यूं न मुझे मंत्री पद से हटा दिया जाए.
आजम खान की तरफ से हालांकि इस मामले पर अभी तक आधिकारिक रूप से मीडिया से कुछ नहीं कहा गया है. उधर मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि उन्हें इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी नहीं है.