उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार की देर रात बीबीए छात्र को गोली मार दी गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है.
नगर पुलिस अधीक्षक डा बी पी अशोक ने आज बताया कि घटना पल्लवपुरम में चौहान मार्केट के पास हुई. नीलकंठ इंस्टीटयूट का बीबीए का छात्र पीयूष घर लौट रहा था तभी किसी ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया. पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई. नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.