scorecardresearch
 

बीबीसी के वृत्तचित्र से सिखों में आक्रोश

ब्रिटेन के सिख समुदाय में आक्रोश है क्योंकि बीबीसी के एक वृत्तचित्र में दिवंगत सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को ओसामा बिन लादेन की तरह दर्शाया गया है. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वृत्तचित्र ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में है जिसमें भारतीय सेना स्वर्ण मंदिर में दाखिल होती है.

Advertisement
X

ब्रिटेन के सिख समुदाय में आक्रोश है क्योंकि बीबीसी के एक वृत्तचित्र में दिवंगत सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को ओसामा बिन लादेन की तरह दर्शाया गया है. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वृत्तचित्र ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में है जिसमें भारतीय सेना स्वर्ण मंदिर में दाखिल होती है.

‘डेली मेल’ के मुताबिक, बीबीसी के इस वृत्तचित्र का नाम ‘‘1984-एक सिख स्टोरी’’ है जिसमें दिखाया गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के दौरान भिंडरावाला मारे गए थे.

अपनी मौत के बाद से ही सिख धार्मिक समूह दमदमी टकसाल के विवादित नेता भिंडरावाला भारतीय इतिहास में विवादास्पद रहे हैं. कुछ लोग उन्हें शहीद के रूप में देखते हैं जो सिखों की बेहतरी के लिए लड़े जबकि अन्य लोग उन्हें चरमपंथी मानते हैं.

सिख टेम्पल काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर साधु सिंह का कहना है कि ज्यादातर दर्शक इस बात से नाराज हैं कि ‘‘बीबीसी ने उन्हें (भिंडरावाला) बिन लादेन की तरह दिखाया है.’’ वह कहते हैं, ‘‘बीबीसी ने उनकी पगड़ी बांधे और बंदूक थामे तस्वीरें दिखाईं. जो लोग नहीं जानते कि सिख धर्म क्या है, उनके लिए यह गुमराह करने वाली है। 11 सितंबर के बाद सिखों पर हमले किए गए लेकिन सिखों का बिन लादेन से कुछ लेनादेना नहीं है.’’

Advertisement
Advertisement