सुरेश रैना तब अप्रत्याशित रूप से विवाद का केंद्र बन गये जब एक ब्रिटिश अखबार ने दावा किया कि उन्हें ऐसी महिला के साथ देखा गया जिसके कथित रूप से सट्टेबाजों से संबंध थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन रिपोटरें को ‘आधारहीन’ करार देते हुए खारिज कर दिया.
लंदन के ‘संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई इस बात की जांच कर रही है कि बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट की उस रिपोर्ट पर चुप्पी क्यों साधे है, जिसमें रैना को जुलाई.अगस्त में इस द्विपीय देश के दौरे में एक महिला के साथ देखा गया था. इस महिला के एक सट्टेबाज से संबंध बताये जाते हैं.
बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने इस रिपोर्ट को ‘आधारहीन और गलत’ करार करते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड को श्रीलंका क्रिकेट से इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.
उन्होंने बयान में कहा कि बीसीसीआई को अभी कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चला है जो दावा कर रहे हैं कि श्रीलंका क्रिकेट ने सुरेश रैना पर एक रिपोर्ट सौंपी है और बोर्ड ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस बात को साफ करना चाहेगा कि हमें श्रीलंका क्रिकेट से इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. ये दावे मीडिया के एक वर्ग द्वारा किये जा रहे हैं जो आधारहीन और गलत हैं. गुस्साये श्रीनिवास ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ी को निशाना बना रहे हैं जो अब भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
बीसीसीआई के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने भी इन रिपोर्टों को ‘गलत’ करार किया और कहा कि यह महिला रैना की एजेंट है.
शुक्ला ने कहा कि यह गलत और आधारहीन है और बिलकुल बकवास है. बीसीसीआई को आईसीसी या श्रीलंका बोर्ड से कोई भी शिकायत नहीं मिली है. बीसीसीआई को इस संबंध में कभी भी कोई शिकायत नहीं मिली है. दरअसल यह महिला रैना की एजेंट है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने कहा कि रैना कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिये इस महिला के साथ थे. वह कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की भी एजेंट है. इसका किसी भ्रष्टाचार रोधी मामले या क्रिकेट के बाहर के मुद्दों से कुछ लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं और कुछ भी नहीं. ‘संडे टाइम्स’ के अनुसार रैना एक से ज्यादा रातों को इस महिला के साथ देखे गये जो ऐसे व्यक्ति से जुड़ी हैं जिसका एक सट्टेबाज से संबंध है.
इसके अनुसार श्रीलंका ने बीसीसीआई को श्रीलंका में भारतीय टीम के होटल में सीसीटीवी फुटेज के अलावा रैना के महिला के साथ देखे जाने की रिपोर्ट दी जिसके कथित रूप से सट्टेबाज से संबंध थे. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने भी आईसीसी को इस तरह की रिपोर्ट देने से इंकार किया है.
एसएलसी के सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा कि यह मेरे लिये खबर है और इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव श्रीनिवासन की प्रतिक्रिया के बाद ही आईसीसी ने जांच करना शुरू किया क्योंकि इस रिपोर्ट पर कार्रवाई के बजाय उन पर आरोप है कि उन्होंने श्रीलंका से इसे वापस लेने को कहा.
अखबार ने नाम नहीं बताते हुए आईसीसी के सूत्र का हवाला दिया कि भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी इसकी जांच कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह श्रीलंका क्रिकेट से बात कर रहे हैं कि उन्होंने सबसे पहले इसकी रिपोर्ट बीसीसीआई को क्यों दी जबकि इसे सीधे आईसीसी के पास जाना चाहिए था क्योंकि यह मामला आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अंतर्गत आता है. हालांकि अखबार ने साफ किया कि रैना पर कोई भी गलत काम करने का संदेह नहीं है.