scorecardresearch
 

भेल को ONGC से मिला 774 करोड़ रुपये का ठेका

बिजली उपकरण बनाने वाली कम्पनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसे तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) को समुद्र तट पर ड्रिलिंग रिग्स की आपूर्ति करने के लिए 774 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है.

Advertisement
X

Advertisement

बिजली उपकरण बनाने वाली कम्पनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) ने सोमवार को कहा कि उसे तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) को समुद्र तट पर ड्रिलिंग रिग्स की आपूर्ति करने के लिए 774 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है. कम्पनी ने यह जानकारी एक बयान में दी. बयान में कहा गया, 'ठेके के तहत 2000 हॉर्स पॉवर क्षमता वाले छह ड्रिलिंग रिग्स का निर्माण और उसकी आपूर्ति की जाएगी.'

इस ठेके के तहत मिकैनिकल मशीनों का निर्माण भेल के हैदराबाद संयंत्र में किया जाएगा, जबकि बिजली से सम्बंधित मशीनों का निर्माण कम्पनी के भोपाल संयंत्र में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement