सरकारी कंपनी भेल नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अगले दो साल में 8,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी ताकि घरेलू मांग पूरी की जा सके. भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी पी राव ने संवाददाताओं से कहा ‘हम हर साल 4,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे.
पिछले दो साल में हमने किया है, इस साल भी हम यही करेंगे.’ भेल ने चालू पंच वर्षीय योजना (2007-12) के दौरान 20,000 कर्मचारियों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से आधे की नियुक्ति की गई है.
बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी शेष दो साल में 8,000 कर्मचरियों की नियुक्ति करेगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के कुल 12,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे. फिलहाल कंपनी में 48,000 कर्मचारी काम करते हैं.