उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक अस्पताल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में सुरक्षाकर्मी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बावन सिंह के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के आर.एन.पांडे नर्सिंग होम की है, जहां एक मरीज को देखने आए भाजपा विधायक के बेटे गौरव सिंह का पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सुरेश पांडे से विवाद हो गया.
गोंडा रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक बी.पी.त्रिपाठी ने कहा, 'पता चला है कि विवाद के तूल पकड़ने के बाद सुरेश ने गौरव पर गोलियां चला दीं. गम्भीर रूप से घायल गौरव को लखनऊ भेजा गया जहां एक निजी अस्पताल में मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई.'
उन्होंने बताया कि गौरव के एक साथी को भी गोली लगी है, जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. गौरव की तरफ से भी गोलियां चलाने की बात सामने आ रही है जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस घटना के बाद से फरार सुरक्षाकर्मी सुरेश की तलाश के लिए सघन अभियान चला रही है. गौरव के पिता बावन सिंह गोंडा की कटरा सीट से विधायक हैं.