लाल चौक पर तिरंगा फहराने के मकसद से शुरू की गई बीजेपी की एकता यात्रा पर देश भर में सियासत ज़ोरों पर है. केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार यात्रा रोकने पर आमदा है तो बीजेपी हर हाल में लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती है.
बीजेपी के सैकडो कार्यकर्ता जम्मू बॉर्डर में रावी पुल पर पहुंच गए है और पुल से दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे है.
उधर एक बार फिर गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बीजेपी नेताओं से अपील की है कि वो जम्मू-कश्मीर सरकार के आदेशों को मानें.
जैसे जैसे 26 तारीख नजदीक आती जा रही है, पूरा जम्मू और श्रीनगर छावनी में तब्दील हो चुका है. चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात है. इतना ही नहीं केन्द्र और राज्य सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. एकता यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर धर पकड़ भी कई गई है. सैकड़ो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
यही नहीं जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगते लखनपुर और माधोपुर में रावी नदी के पुल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुल में हजारो की तादात में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं ताकि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर की सीमा में ना घुस सकें. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की हर हरकत पर नजर आसमान से रखी जा रही है.
इस बीच बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर उन्हें रोका जाता है तो वो रावी नदी के पुल पर ही धरने पर बैठेंगे. हालांकि पुलिस के इस पहरे के बावजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 200 कार्यकर्ताओं के जम्मू-कश्मीर में घुसने की ख़बर है. जम्मू में तनाव के हालात को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उधर ग्राउंड ज़ीरो बने श्रीनगर के लाल चौक की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.