scorecardresearch
 

बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी योजनाओं में धर्म आड़े नहीं आता: बीजेपी

मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने के प्रयास में भाजपा ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक महिलाओं का एक कांक्लेव आयोजित किया और पार्टी शासित राज्यों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संदेश दिया कि भाजपा अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी नहीं है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने के प्रयास में भाजपा ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक महिलाओं का एक कांक्लेव आयोजित किया और पार्टी शासित राज्यों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संदेश दिया कि भाजपा अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी नहीं है.

Advertisement

कांक्लेव में समापन भाषण देते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ‘उन सभी नौ राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां सरकारी योजनाओं के लागू होने में धर्म आड़े नहीं आता. चाहे मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो. गोवा हो या यहां तक कि नरेंद्र मोदी का गुजरात हो.’

सुषमा ने दावा किया हाल ही में जब वह मोदी द्वारा आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में गईं थी तो लोगों ने उनसे कहा था कि राज्य में रहने वाले अल्पसंख्यकों के खिलाफ वहां भेदभाव नहीं है.

उन्होंने कहा कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी एक राष्ट्रीय अधिवेशन में यही बात कही थी जब उन्होंने कहा था कि गुजरात में मुस्लिमों के साथ कोई भेदभाव नहीं है.

हालांकि कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरह से संचालित करने के मामले में सुषमा की ओर से सर्वाधिक प्रशंसा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली.

Advertisement

उन्होंने बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली लाडली लक्ष्मी योजना का जिक्र किया और कहा कि इससे सभी धर्मों और जातियों के लोगों को लाभ मिल रहा है.

सुषमा ने कहा, ‘मैं कह सकती हूं कि लाभ पाने वालों में 10 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के हैं.’ उन्होंने कहा कि इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री की कन्यादान योजना ने मुस्लिम समुदाय की युवतियों को भी मदद प्रदान की है. हालांकि शुरुआत में समुदाय की ओर से इस पर अनिच्छा जताई गई थी.

भाजपा पहले ही कह चुकी है कि अगले आम चुनाव में वह कांग्रेस को पराजित करने के लिए 10 प्रतिशत मत समर्थन बढ़ाना चाहती है. सुषमा ने अपने भाषण में स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के लिए मुस्लिमों को लुभाना बहुत कठिन कार्य रहा है और भाजपा को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए काफी झूठ और भ्रामक जानकारी फैलाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement