scorecardresearch
 

कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प, 18 घायल

कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंगलवार को जमकर झड़प हुई. बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ शहर में आठ जगह रैली का आयोजन किया था. इनमें बीबी गांगुली रोड और ब्रेबोर्न रोड पर कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.

Advertisement
X

कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंगलवार को जमकर झड़प हुई. बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ शहर में आठ जगह रैली का आयोजन किया था. इनमें बीबी गांगुली रोड और ब्रेबोर्न रोड पर कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया और बैरीकेड तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस को मजबूरन उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस और कार्यकर्ताओं की इस झड़प में 18 लोग जख्मी हो गए. इनमें कई पुलिसवाले भी शामिल हैं. पुलिस ने 54 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Advertisement