भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने डीडीए की आवासीय योजना के लॉटरी ड्रा में गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. इस लॉटरी के माध्यम से 16100 लकी आवेदनकर्ता डीडीए के फ्लैटों के लिए चुने गए.
प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘भरोसेमंद सूत्र से मुझे पता चला है कि इस ड्रा में गड़बड़ी हुई है. आवेदन संख्या 821900 के आवेदक सुनील कुमार जैन थे. जैन इस ड्रा में चुने गए. उनके चार बेटे समीर जैन, भानु जैन, गौरव जैन और विवके जैन (फार्म संख्या क्रमश: 337382, 715419, 1007146 तथा 1294180) भी इस ड्रा में सफल घोषित किए गए.’
गुप्ता ने आरोप लगाया कि इसी प्रकार सुरेंद्र कुमार की संतान पूनम गौतम, राहुल गौतम, प्रीति गौतम को इस ड्रा में फ्लैट आवंटित किया गया.
उन्होंने कहा, ‘इन आवेदनों की संख्या 1070441, 1070442 और 1070443 है. क्या एक ही परिवार के तीनों आवेदकों को क्रम संख्या में फ्लैट आवंटित किए जा सकते हैं.’ भाजपा अध्यक्ष ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.