बीजेपी सरकार के खिलाफ एक और मोर्चा खोलने वाली है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा सचिवालय ने कोयला आवंटन पर पूछे गए सारे सवाल राज्यसभा की वेबसाइट से हटा दिए हैं.
बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने आरोप लगाया कि 27 तारीख को कोल ब्लॉक आवंटन के बारे में जो सवाल उन्होंने राज्यसभा में पूछे थे वो सारे सवाल और जवाब राज्यसभा बेवसाइट से हटा दिए गए हैं. जावडेकर ने कहा कि वो सोमवार को राज्यसभा के सभापति से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.