भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर उपनगरीय कांदिवली इलाके में रक्षा भूमि के निजी बिल्डरों को बेचे जाने के कथित घोटाले में महाराष्ट्र सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया और मांग की कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाये.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरिट सोमैया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस घोटाले में महाराष्ट्र सरकार शामिल है और जिस जमीन पर टावर का निर्माण किया गया था वह रक्षा मंत्रालय की है.
उन्होंने दावा किया कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने (निर्माण पर) यह कहकर आपत्ति जतायी है कि महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रालय से अनुमति लिये बिना ही जमीन को निजी बिल्डरों को दे दिया. यह करीब 150 करोड़ रपये का घोटाला है.