सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में कोई भेद नहीं हैं. दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू के समान हैं.
केजरीवाल ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में दोनों में से किसी एक की सरकार होती है तो दोनों एक दूसरे पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. देश की जनता इन दोनों से दुखी हो चुकी है. केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने और उनकी टीम ने कोई भी कानून नहीं तोड़ा है.
अरविंद केजरीवाल सोमवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के पांच अन्य सदस्य और अपने समर्थकों को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में दिल्ली के संसद मार्ग थाने में प्रदर्शन करने गए थे.
केजरीवाल ने कहा, ‘पुलिस हमारे समर्थकों को प्रताड़ित कर रही है. उसने हमारे 40-50 समर्थकों को पुलिस थाने बुलाया और कोयला ब्लॉक आवंटन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के मामले में शाम तक बिठाए रखा.’
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे खिलाफ धारा 144 का इस्तेमाल असंवैधानिक था और हम इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हैं.’ ज्ञात हो कि धारा 144 के दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एकसाथ जमा होने का निषेध करता है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवासों के बाहर 26 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में आईएसी के छह सदस्यों -केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, नीरज कुमार, कुमार विश्वास और गोपाल राय- तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने के मामले दर्ज किए गए हैं.