डीजल के दामों में बढ़ोतरी और विदेशी किराना स्टोरों को मंजूरी के सरकार के फैसले के विरोध में 20 सितंबर को आयोजित ‘भारत बंद’ में भाजपा की ओर से राजधानी में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, भोपाल में सुषमा स्वराज और लखनऊ में राजनाथ सिंह समेत देश के अनेक शहरों में वरिष्ठ पार्टी नेता कमान संभालेंगे.
वहीं DMK प्रमुख करुणानिधि ने कहा कि 20 सितंबर के भारत बंद में उनकी पार्टी भी शामिल होगी. गडकरी करोल बाग में राजग के संयोजक शरद यादव और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी के साथ व्यापारियों को संबोधित करेंगे. इनके अलावा पार्टी ने देश के 50 छोटे-बड़े शहरों में ‘भारत बंद’ के आयोजन का नेतृत्व करने के लिए अपने नेताओं की सूची तैयार की है.
हैदराबाद में वेंकैया नायडू, मुंबई में गोपीनाथ मुंडे, बैंगलोर में अनंत कुमार, पटना में रविशंकर प्रसाद और त्रिवेंद्रम में धर्मेंद्र प्रधान प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसी तरह वाराणसी में कलराज मिश्र, आगरा में विनय कटियार, कोलकाता में विजय गोयल, जम्मू में किरण माहेश्वरी, रायपुर में नरेंद्र सिंह तोमर, अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू, जयपुर में प्रकाश जावड़ेकर, ग्वालियर में राजीव प्रताप रूढ़ी, हैदराबाद में शाहनवाज हुसैन, अहमदाबाद में स्मृति ईरानी, चंडीगढ़ में अनुराग ठाकुर आदि नेता सरकार के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेंगे.
पार्टी ने गुरुवार को होने वाले भारत बंद के अभूतपूर्व होने का दावा करते हुए कहा है कि जनता बड़े स्तर पर इसमें शामिल होगी.