भाजपा की प्रदेश इकाई ने दिल्ली सरकार से पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के बड़े पर्व ‘छठ पूजा’ के अवसर पर 12 नवंबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है.
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 50 लाख लोग शहर में इस पर्व को मनाते हैं और दिल्ली सरकार को छठ पूजा के दिन अवकाश घोषित करना चाहिए.