भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले के भ्रष्टाचार में कथित तौर पर लिप्त गृह मंत्री पी चिदंबरम जैसे लोगों का ‘सक्रिय बचाव’ कर रही हैं.
पार्टी प्रवक्ता जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, ‘इस घोटाले में चिदंबरम के खिलाफ एक के बाद एक सुबूत सामने आ रहे हैं, लेकिन सोनिया उनके बचाव में ‘प्रोएक्टिव’ भूमिका निभा रही हैं, जबकि उन्हें चाहिए कि वह चिदंबरम का बचाव करना छोड़ें और उन्हें उनके पद से बर्खास्त करवाएं.’
उन्होंने कहा कि 2जी मामले में जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को सीबीआई से संवेदनशील फाइल मिलने जा रही है, जिसमें वित्त मंत्री रहते चिदंबरम की स्पेक्ट्रम आवंटन में भूमिका के साक्ष्य सामने आएंगे.
नड्डा ने कहा, ‘इससे पहले भी आरटीआई के जरिए प्राप्त दस्तावेज़ों में इस संबंध में चिदंबरम की भूमिका के संकेत मिले हैं, लेकिन सरकार सचाई दबाने में लगी है और सोनिया गांधी इसमें प्रोएक्टिव भूमिका निभा रही हैं.’
इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लपेटते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विदेश यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि उनका चिदंबरम में पूर्ण विश्वास है. भाजपा नेता के अनुसार, ‘यह भ्रष्टाचारियों को बचाने की सोनिया की मुहिम के असर का जीता-जागता उदाहरण है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीबीआई को 2जी घोटाले की सचाई की तह तक जाने से रोक रही है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में भाजपा के पूर्व मंत्रियों जसवंत सिंह और अरुण शौरी से तो सीबीआई ने पूछताछ की, लेकिन चिदंबरम से तफ्तीश करने के संबंध में कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.’