कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा को फिलहाल राहत मिल गई है. बीजेपी आलाकमान उन्हें पद से हटाने के बारे में कोई फ़ैसला नहीं ले पाया है.
येदियुरप्पा पर ताज़ा आरोप, सरकारी ज़मीन सस्ते में अपने बेटों रिश्तेदारों को देने का था. हालांकि रविवार को येदियुरप्पा को दिल्ली आना था लेकिन वो नहीं आए. इधर दिल्ली में गडकरी आडवाणी और सुषमा के बीच बैठक हुई. जिसमें कर्नाटक के घटनाक्रम पर चर्चा हुई.