उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भारद्वाज ने दादाव थाने के प्रभारी पर मनोबल गिराने के लिये आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि गत 27 दिसम्बर को उनके परिजन द्वारा संचालित एक कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा वितरण के लिये मंगाये गये कम्बल जब्त किये गये थे और यह कहते हुए उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का झूठा मामला दर्ज कर दिया कि वे कम्बल उन्होंने मंगाये थे.
उन्होंने दावा किया कि वह ट्रस्ट हर साल सर्दियों में गरीबों को कम्बल बांटता है और उसी क्रम में इस बार भी वितरण के लिये कम्बल मंगाये गये थे.
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे थाना प्रभारी मनोबल गिराने के लिये जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहे हैं.