पूर्व केंद्रीय मंत्री और केजेपी के नेता वी. धनंजय कुमार ने दावा किया कि भाजपा के शीर्ष नेता कर्नाटक के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को मनाने में जुटे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि उनके बिना पार्टी का अस्तित्व नहीं रह सकता.
नगर से 140 किलोमीटर दूर मैसूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘भाजपा के नेता ऐसा दिखा रहे हैं कि येदियुरप्पा के जाने से पार्टी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन हकीकत यह है कि उनके बिना पार्टी का अस्तित्व नहीं रह सकता. इसलिए वे उनसे पार्टी नहीं छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनावों में अगर येदियुरप्पा ने भाजपा का नेतृत्व नहीं किया तो इसका सफाया हो जाएगा.’ कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा, ‘येदियुरप्पा के भाजपा में रहने का सवाल ही नहीं है.’ लिंगायत नेता केंद्र में प्रभावशाली नेता बनेंगे .पूर्व मुख्यमंत्री नौ दिसम्बर को औपचारिक रूप से केजेपी पार्टी की घोषणा करेंगे.
उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे भ्रामक बयान दे रहे हैं कि येदियुरप्पा पार्टी नहीं छोड़ेंगे.
दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले येदियुरप्पा ने कहा था कि उनकी योजनाओं में ‘कोई बदलाव’ नहीं आया है और वह नौ दिसम्बर को हावेरी में क्षेत्रीय पार्टी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने या किसी पद के लिए वह नए राजनीतिक संगठन की शुरुआत नहीं कर रहे हैं.