scorecardresearch
 

लालचौक में झंडा फहराने पर अड़ी बीजेपी

बीजेपी 26 जनवरी को श्रीनगर के लालचौक पर झंडा फहराने पर आमादा है. जिससे घाटी में अमन चैन पर असर पड़ने की आशंका है. पंजाब के लखनपुर का पुल से बीजेपी कार्यकर्ताओं को जम्मू में घुसना है. पुल के दूसरी ओर जम्मू का माधोपुर जहां भारी संख्या में बल तैनात है और लालचौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement
X

बीजेपी की एकता यात्रा को लेकर पूरे जम्मू कश्मीर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रावी नदी पर लखनपुर और माधोपुर के पुल को करीब-करीब सील कर दिया गया है ताकि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता श्रीनगर की ओर ना बढ़ सके. कठुआ रेंज के आईजी गरीब दास ने कहा है कि किसी भी कीमत पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता को भी जम्मू कश्मीर में घुसने नहीं दिया जाएगा. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement

बीजेपी 26 जनवरी को श्रीनगर के लालचौक पर झंडा फहराने पर आमादा है. जिससे घाटी में अमन चैन पर असर पड़ने की आशंका है. पंजाब के लखनपुर का पुल से बीजेपी कार्यकर्ताओं को जम्मू में घुसना है. पुल के दूसरी ओर जम्मू का माधोपुर जहां भारी संख्या में बल तैनात है और लालचौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए कोलकाता से निकली भारत एकता यात्रा के लिए आज का दिन बेहद अहम है. यात्रा इस वक्त जम्मू-कश्मीर की सीमा पर जा पहुंची है, लेकिन राज्य सरकार इसे हर हाल में वहीं रोक देने के लिए तैयार है. हवाई मार्ग से जम्मू में घुसे बड़े बीजेपी नेताओं को भी जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया. जम्मू पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं को सोमवार को जहां गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं को रातो-रात जम्मू-कश्मीर से जबरदस्ती बाहर कर दिया गया.

Advertisement

कार्यक्रम के मुताबिक बीजेवाईएम के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अगुआई में माधोपुर ब्रिज पार करते हुए रैली को जम्मू में दाखिल होना है. यहां सीआरपीएफ का कड़ा पहरा है. जाहिर है बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं को अगर जम्मू में घुस पाने में कामयाबी मिलती है तभी वे डोगरा चौक पर अपनी रैली कर पाएंगे. इस रैली के बाद एकता यात्रा को श्रीनगर के लिए कूच करना है.

Advertisement
Advertisement