रविवार को एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखा रही है वहां इस रैली के जवाब में बीजेपी 'काला दिवस' मना रही है. बीजेपी एफडीआई, महंगाई, भ्रष्टाचार और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ 'ब्लैक डे' मना रही है.
दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया.
इस दौरान कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए गए और जनसभाएं आयोजित की गई. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पमत में है. वह देश की जनता के साथ छल कर रही है. उन्होंने कहा कि रिटेल में एफडीआई पर सरकार ने संसद की मंजूरी नहीं ली है. हम दिल्ली और देश में एफडीआई का पूरी ताकत से विरोध करेंगे.