गडकरी को लेकर कांग्रेस के चौतरफा हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गडकरी का बचाव किया है. उनका कहना है कि गडकरी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. वो समाजसेवी उद्योगपति है और समाज की सेवा में जुटे हुए हैं.
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने वाड्रा के जरिए कांग्रेस पर भी हमला बोल दिया. उनका कहना था कि आखिर वाड्रा पर क्यों नहीं जांच की जा रही है. आखिर क्यों कोलगेट मामले से प्रधानमंत्री को अलग रखा जा रहा है.
इससे पहले कांग्रेस ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला था. सुबह-सुबह ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हमले की शुरुआत कर दी. उन्होने आरोप लगाया कि जब गुरुमूर्ति ने गडकरी को क्लीन चिट दी तब तो बीजेपी ने उसकी तारीफ कर दी. अब जब गुरुमूर्ति ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष को बिजनेस नहीं करना चाहिए. इसपर आखिर बीजेपी खामोश क्यों हैं. इसका जवाब चाहिए.
इसी बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने भी बीजेपी बयान दे डाला. उनका कहना था कि पता नहीं ये क्या है. ऐसा लगता है कि जैसे बीजेपी मजाक कर रही है.
इतना ही नहीं गडकरी के खिलाफ मोर्चा वीके हरि प्रसाद ने भी संभाल लिया. उनका कहना था कि इस पूरे मामले में बीजेपी की चाल,चरित्र और इसका चेहरा सब सामने आ गया है.
इसके बाद बीजेपी की ओर से सफाई देने बलवीर पुंज सामने आए. उन्होने दो टूक कहा कि गुरुमूर्ति ने अपने बयान में कोई यू टर्न नहीं लिया है. जहां तक बात दिग्विजय सिंह की है तो कांग्रेस तो खुद ही उन्हे गंभीरता से नहीं लेती है.