केंद्र सरकार की जानकारी के बिना सेना के दिल्ली की ओर कूच करने संबंधी खबर सामने आने पर बीजेपी ने रक्षामंत्री एके एंटनी का इस्तीफा मांगा है.
बीजेपी ने 16 जनवरी को सेना की दो टुकड़ियों के संदिग्ध रूप से दिल्ली की बढ़ने और इससे सरकार में बेचैनी बढ़ने के मामले के मद्देनजर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्र को स्पष्टीकरण दें कि वास्तव में क्या हुआ था. एक मीडिया रिपोर्ट में जनवरी की इस घटना का खुलासा हुआ है.
बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि केंद्र सरकार व भारतीय सेना के बीच भरोसे की कमी है. बलबीर पुंज 'इंडियन एक्सप्रेस' समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर बोल रहे थे.