scorecardresearch
 

स्पेक्ट्रम घोटाला: भाजपा ने फिर मांगा पीएम से इस्तीफा, मिली तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा ने अपनी इस मांग को फिर दोहराया कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि विपक्षी पार्टी बिना मतलब बार-बार एक ही राग आलाप रही है.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा ने अपनी इस मांग को फिर दोहराया कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि विपक्षी पार्टी बिना मतलब बार-बार एक ही राग आलाप रही है.

भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री को इस घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. भाजपा ने यह मांग भी की है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर विवादित कापरेरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ संबंध के आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

नयी दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा बिना किसी ठोस आधार के बार बार एक ही बात दोहरा रही है.

नैतिक आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग पर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार की बात सामने आते ही कार्रवाई की लेकिन भाजपा ने बंगारू लक्ष्मण से लेकर येदियुरप्पा तक किसी भी मामले में कुछ नहीं किया.

Advertisement

इससे पहले भाजपा ने आज कांग्रेस पर भ्रष्टाचार तथा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की तरफ से जनता का ध्यान हटाने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने लखनउ में संवाददाताओं से कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस से जुड़े एक मशहूर घराने के करीबी धीरज राव नामक व्यक्ति ने भाजपा नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.’ {mospagebreak}

उन्होंने आरोप लगाया, ‘वह कांग्रेस का खड़ा किया व्यक्ति है. वह पार्टी जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाने के लिये ऐसे हथकंडे अपनाने में माहिर है.’ प्रसाद ने कहा कि राव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर 2जी स्पेक्ट्रम मामले को लेकर विवादों में घिरी नीरा राडिया के ट्रस्ट का उद्घाटन करने का आरोप लगाया है, जबकि असलियत यह है कि आडवाणी पेजावर स्वामी के ट्रस्ट का उद्घाटन करने के लिये गए थे.

उन्होंने बताया कि मुम्बई के आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगाए गए आरोप भी निराधार साबित हुए हैं और पार्टी नेता अनंत कुमार ने आरोप लगाने वाले को कानूनी नोटिस भी भिजवाया है.

भाजपा नेता ने कांग्रेस से मांग की कि वह आडवाणी से माफी मांगे. उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ऐसे हथकंडे अपना रही है. वह पूर्व में भी ऐसा करती रही है.’

Advertisement

प्रसाद ने कहा कि भाजपा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति :जेपीसी: गठित करने की मांग इसलिये कर रही है क्योंकि लोक लेखा समिति का कार्यक्षेत्र काफी सीमित है. प्रसाद ने कहा, ‘हमने बड़े भारी मन से संसद की कार्यवाही ठप करने का फैसला किया था, लेकिन अगर हम इतना सख्त कदम नहीं उठाते तो दूरसंचार मंत्री ए. राजा इस्तीफा नहीं देते.

प्रकरण की सीबीआई जांच समेत इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वह हमारे द्वारा बनाए गए दबाव के कारण ही हुई है.’ उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस जेपीसी की मांग पूरी करने से क्यों हिचक रही है. वह भी तब जब कांग्रेस का ही सदस्य इस समिति का अध्यक्ष बनेगा.{mospagebreak}

भाजपा नेता ने कहा, ‘नीरा राडिया के टेप में उठे कुछ सवालों की जांच करना सीबीआई के बूते की बात नहीं है. वे सवाल हैं कि कैसे एक खास नेता को मंत्री बनाने के लिये राजनीति को प्रभावित किया गया और कैसे कारपोरेट लाबिंग की गई. इन सवालों का जवाब संसद द्वारा ही ढूंढ़ा जाना चाहिये.’ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू आतंकवाद को बड़ा खतरा करार देकर राहुल पाकिस्तान की मिथ्या प्रचार की मुहिम में मदद कर रहे हैं.

Advertisement

टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले को आजादी के बाद हुआ देश का सबसे बड़ा गबन करार देते हुए प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘ऐसे वक्त में जब मंत्री जनता की गाढ़ी कमाई का धन लूट रहे हैं, प्रधानमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिये.’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच जेपीसी से कराने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगी.

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर अलोकतांत्रिक ढंग से व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में हाल में हुए पंचायत चुनावों में ग्राम स्वराज्य की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है.

Advertisement
Advertisement