scorecardresearch
 

घोटालों में लिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई हो: भाजपा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और सुरेश कलमाडी को अपने पदों से हटाए जाने को भाजपा ने छलावा करार दिया और आदर्श आवास घोटाला तथा राष्ट्रमंडल खेल घोटाला में प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और सुरेश कलमाडी को अपने पदों से हटाए जाने को भाजपा ने छलावा करार दिया और आदर्श आवास घोटाला तथा राष्ट्रमंडल खेल घोटाला में प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘चव्हाण का इस्तीफा स्वीकारना और कलमाडी को पद से हटाना इस बात का साफ संकेत है कि कांग्रेस दोषी है और उसने स्वीकार किया है कि राष्ट्रमंडल खेलों और आदर्श सोसाइटी के फ्लैटों के आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ.’

राष्ट्रमंडल घोटाले पर गडकरी ने कहा कि छोटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना महज छलावा है. मंत्री समूह राहुल गांधी की सदस्यता वाली और कलमाडी की अध्यक्षता वाली समिति की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले चव्हाण और कलमाडी के खिलाफ की कई कार्रवाई के बाद गडकरी का यह बयान आया है.

संप्रग सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि वह यह देखकर चकरा गए कि कैसे राष्ट्रमंडल खेलों में प्रधानमंत्री कार्यालय ने वास्तविक मूल्य से छह गुना ज्यादा कीमतों पर खर्चे को इजाजत दी. {mospagebreak}

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘पार्टी इस सत्र में दोनों सदनों में यह बात उठाएगी कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए विशेष तौर पर गठित मंत्रियों के समूह और पीएमओ ने कैसे बिना जांच किए इतने खर्च की अनुमति दे दी.’ गडकरी ने कहा कि आयोजन समिति ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के लिए टाइलें ऑस्ट्रेलिया से मंगाई और एक विदेशी कंपनी से इसे लगवाया. क्या वे बाथरूम टाइलें लगाने में भी भारतीयों को अक्षम समझते हैं ?’

उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटाले की जांच संसद की संयुक्त समिति से कराए जाने की मांग की और कहा कि जब तक इस मामले से जुड़ी हरेक फाइल की जांच नहीं की जाती सच सामने नहीं आएगा.

जब गडकरी से पूछा गया कि आदर्श सोसाइटी घोटाले में उनका नाम भी उछल रहा है, तो उन्होंने इन आरोपों को बकवास करार दिया और कहा, ‘मुझे आदर्श का ‘अ’ भी नहीं मालूम’. 2जी स्पेक्ट्रम पर सरकार को घेरने की भाजपा की योजना पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह केवल आदर्श और राष्ट्रमंडल खेलों के भ्रष्टाचार को रेखांकित करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement