केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोयला ब्लॉक आवंटन पर संसद में बहस रोकने के लिए 'नाटक' कर रही है, क्योंकि इससे पूरे मामले में उसकी संलिप्तता जाहिर हो जाएगी.
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट है कि यदि चर्चा होती है तो कोयला ब्लॉक आवंटन पर प्रधानमंत्री को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पत्र व अनुशंसाएं उजागर हो जाएंगी. तथ्य छिपाने के लिए भाजपा यह नाटक कर रही है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों तथा इसका समर्थन करने वाली पार्टियों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर संसद में चर्चा कराने का नोटिस दिया है.
नारायणसामी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने की इच्छुक है, लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा ने प्रधानमंत्री को संसद में बयान नहीं देने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद के भीतर तथा बाहर दोनों जगह भाजपा को बेनकाब करेगी.
कांग्रेस ने इससे पहले कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं की शुचिता को लेकर 'घड़ियाली आंसू' बहा रही है और इसे बेनकाब करने के लिए कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.