scorecardresearch
 

महंगाई नहीं थमीं तो हिंसा की आशंका: यशवंत सिन्हा

आसमान छूती महंगाई पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि जिस तेज़ी से लगातार महंगाई बढ़ रही है और सरकार इसपर काबू पाने में नाकाम रही है इससे उन्हें हिंसा का अंदेशा है.

Advertisement
X
यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा

Advertisement

आसमान छूती महंगाई पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि जिस तेज़ी से लगातार महंगाई बढ़ रही है और सरकार इसपर काबू पाने में नाकाम रही है इससे उन्हें हिंसा का अंदेशा है.

उन्होंने मंगलवार को कहा, "अगर सरकार का यही रवैया रहा तो जाहिर है कि लोगों का गुस्सा कहीं न कहीं फूटेगा. हमें चिंता इस बात की नहीं है कि संसद में इस पर बहस हुई और कौन से बिंदु लाए गए. हमें जो बड़ी चिंता सता रही है वह ये कि मंहगाई जिसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है उससे अब वह ज्यादा बर्दाशत नहीं करेगा."

सरकार की नाकामी और मंहगाई पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के ताज़ा बयान को हकीकत से परे करार देते हुए सिन्हा ने कहा कि अगर महंगाई नहीं थमेगी तो उन्हें अंदेशा है कि आम जनता हिंसा पर उतारू हो जाएगी.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि रुपए में गिरावट अपने निचले स्तर पर पहुंचने और उससे महंगाई के अंदेशों के बीच प्रणव मुखर्जी ने कहा कि मार्च तक इसपर काबू पा लिया जाएगा.

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन महंगाई, कालेधन और दूसरे मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों के ज़ोर हंगामे के बीच सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement