भाजपा ने आपातकाल के दौरान हुई ज्यादतियों का आरोप एक व्यक्ति विशेष के माथे पर मढ़ने को बेतुका करार देते हुए कहा है कि वह नया इतिहास गढ़ने की प्रक्रिया में इंदिरा गांधी के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपातकाल के दौरान किये गये जुल्म और तानाशाही को कांग्रेस अब सामने ला रही है. उन्होंने कांग्रेस की ओर से जारी किये गये एक पुस्तक में संभवत: संजय गांधी की ओर इशारा किये जाने का हवाला देते हुए यह बात कही.
कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हुए कहा है आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में असीमित राजकीय और पार्टी स्तरीय अधिकार निहित थे, जबकि संजय गांधी ने स्वेच्छाचारी और दबंगई तरीके से कई उपायों को अमलीजामा पहनाया था.
जेटली ने कांग्रेस के 125 वें स्थापना दिवस के मौके पर जारी की गई इस पुस्तक में जिक्र किये गये बातों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि इंदिरा गांधी के शासनकाल के वक्त भाई-भतीजावाद की जड़ें इस हद तक गहरी थी. आपातकाल के दौरान यह निरंकुशता का वक्त था.’’