भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार कालेधन और आय से अधिक संपत्ति में लिप्त लोगों को चुनाव से दूर करेगी ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति जनता के विश्वास को कमजोर न करे.
भाजपा राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों की घूसखोरी व बडे घोटालों के चलते केंद्र सरकार को डरकर झुकना पड रहा है. वहीं यूपी में बढता भ्रष्टाचार और कुशासन जैसा व्यवहार अब बस चंद क्षणों का मेहमान है.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों की जनता को भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ जागरुक किया जायेगा.
नकवी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने उन नेताओं को विधानसभा प्रत्याशी बनायेगी जो वास्तव में जनता के सेवक हो और जनविरोधी नीतियों से कोसों दूर हों.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समाज सेवी अन्ना हजारे और योगगुरु बाबा रामदेव के आंदोलन से अपनी करनी का फल भुगत रही है. वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती ने अपने शासनकाल में विकास के नाम पर स्वयं अपने सपनों को पूरा किया है. प्रदेश की जनता जहां भूखमरी और अपराध को झेल रही है. वहीं मायावती प्रदेश की जनता का पैसा खुद की प्रतिमाओं या अपनी पार्टी के राजनेताओं के नाम पर स्थित पार्क व स्थलों का निर्माण कराकर खर्च कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की रथ यात्रा से जनता को जागरुक किया जायेगा और प्रदेश की जनता को भ्रष्ट सरकार व तानाशाही शासन से छुटकरा दिलाया जायेगा.