scorecardresearch
 

शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के प्रमुख सचिव को सौंप दिया है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के प्रमुख सचिव को सौंप दिया है.

Advertisement

सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. इस प्रस्ताव में मुख्यमंत्री चौहान सहित उनके मंत्रियों पर आरोप लगाए गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष अजय सिह की अगुआई में विधायकों का दल सुबह विधानसभा पहुंचा और विधानसभा के प्रमुख सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा. राज्य की 13वीं विधानसभा का यह ग्यारहवां सत्र है. यह सत्र 12 दिवसीय होगा और इसमें कुल 10 बैठकें होंगी.

Advertisement
Advertisement