scorecardresearch
 

बीजेपी ने की सपा के घोषणापत्र की नकल: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य विधानसभा चुनाव के लिये हाल में सपा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य विधानसभा चुनाव के लिये हाल में सपा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाया.

यादव ने कुशीनगर के किसान इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा ने  अपने घोषणापत्र में सपा के एलान दस्तावेज की नकल की है.

गौरतलब है कि सपा ने चुनाव के बाद सत्ता में आने पर युवाओं को लैपटाप देने का वादा किया है. कुछ ऐसा ही एलान भाजपा के घोषणापत्र में किया गया है.

सपा नेता ने उनकी पार्टी के राज्य की सत्ता में आने पर बसपा द्वारा लखनऊ से लेकर नोएडा तक लगवाई गई तमाम मूर्तियां हटा दी जाएंगी.

उन्होंने सपा के सत्ता में आने पर दसवीं कक्षा पास करने वाली हर मुस्लिम लड़की को 30 हजार रुपए देने का एलान किया.

Advertisement
Advertisement