केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की ‘जनचेतना यात्रा’ को दोहरेपन से ग्रसित बताया है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए व्यंग्य कसा है कि आडवाणी का रथ कर्नाटक पहुंचते ही पंचर हो गया.
तस्वीरों में देखें आडवाणी का राजनीतिक सफर
सिंधिया ने कांग्रेस की ‘संकल्प दिवस’ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दों के साथ आडवाणी अपनी जनचेतना यात्रा के जरिये देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच रहे हैं. लेकिन उनका रथ कर्नाटक में दाखिल होते ही पंचर हो गया.’ उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नीत केंद्र सरकार का कोई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे सरकार ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार पर यह रवैया नहीं अपनाया और कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्प्पा को (खनन घोटाले में) आखिरकार अदालतों के आदेशों व लोकायुक्त की रिपोर्ट के कारण जेल जाना पड़ा.
सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का दम भरने वाले आडवाणी की जनचेतना यात्रा जब मध्यप्रदेश में प्रविष्ट हुई तो इसके अच्छे कवरेज के लिये भाजपा नेताओं ने पत्रकारों को कथित तौर पर नोट बांटे. उन्होंने आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वरिष्ठ भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिये.’
तस्वीरों में देखें आडवाणी के बयान और तस्वीरें
सिंधिया ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बंगारू लक्ष्मण और दिलीप सिंह जूदेव जैसे भाजपा नेता घूस लेते हुए कैमरे में कैद हो चुके हैं और कर्नाटक की भाजपा सरकार के पूर्व अगुवा येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.
उन्होंने पूछा, ‘मेरा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सवाल है कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार में सात साल तक केंद्र की सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कौन.सा कदम उठाया.’
सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार, कुपोषण और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर घेरा. इसके साथ ही, जनता से अपील की कि वह वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दे. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की रकम में भ्रष्टाचार करते हुए राज्य के छह कलेक्टरों को पकड़ा गया है.’
फोटोः आडवाणी की जनचेतना यात्रा
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भाजपा पहले प्रदेश के भ्रष्ट मंत्रियों को पार्टी से निष्कासित करे, फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करें.’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों की सूची से गरीबों के नाम काटकर इसमें भाजपा नेताओं के नाम डाले जा रहे हैं और सूबे के लिये मंजूर केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
सिंधिया ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2003 में बिजली, सड़क और पानी के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन खासकर प्रदेश के गांवों में बिजली आपूर्ति के बुरे हाल हैं. इसके साथ ही, ‘सड़कों व गड्ढों में फर्क करना मुश्किल हो गया है.’
कांग्रेस की बड़ी सभा में पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया. सभा को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा और कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा ने भी संबोधित किया.