केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को कांग्रेस पर आरोप लगाने का कोई नैतिक हक नहीं है.
सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होने कहा कि ऐसे में जब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जिसमें पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण, दिलीप सिंह जूदेव और अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एवं रेड्डी बंधु शामिल हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं, वह किस मुंह से कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा सकती है.
सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यात्रा निकालने की बजाए लालकृष्ण आडवाणी को अपना घर सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वह सुशासन और लोकपाल सहित अनेक प्रभावी कानून लाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है. उन्होने भाजपा की राज्य सरकार पर पूर्व में शुरू हुई कई परियोजनाओं को पूरा करने में अनावश्यक रूप से विलंब करने का आरोप भी लगाया.