scorecardresearch
 

कांग्रेस की रैली के जवाब में बीजेपी ने मनाया 'काला दिवस'

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं सुधारों पर रविवार को रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली के जवाब में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने 'काला दिवस' मनाया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रभाव को लेकर आम आदमी के विचारों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं सुधारों पर रविवार को रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली के जवाब में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने 'काला दिवस' मनाया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रभाव को लेकर आम आदमी के विचारों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का समर्थन नहीं किया है और न ही करेंगे.

Advertisement

भाजपा समर्थकों ने काले झंडों के साथ किंग्सवे कैम्प, मधुबन चौक, विकास मार्ग, तिलक नगर मार्केट, कमला नगर मेन मार्केट तथा न्यू अशोक नगर में प्रदर्शन किया. जगह-जगह प्रदर्शनों में भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं विजय कुमार मल्होत्रा, मुख्तार अब्बास नकवी, वाणी त्रिपाठी तथा आरती मेहरा ने हिस्सा लिया.

गुप्ता ने कहा, "कई व्यापारिक संगठन एफडीआई के खिलाफ हमारे प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली में 14 स्थानों पर हमारा धरना रविवार को सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो रात आठ बजे तक चलेगा. हम खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, भ्रष्टाचार तथा महंगाई के विरोध में आवाज उठाते रहेंगे."

Advertisement
Advertisement