कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी गम्भीर आरोपों के कारण दूसरे दलों से निकाले गये लोगों का स्वागत करके अपना चेहरा, चाल और चरित्र जाहिर कर रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में निकाले गये मंत्रियों को गले लगाकर अपनी चाल, चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले भाजपा नेता मायावती सरकार के भ्रष्टाचार पर पुस्तिकाएं जारी कर रहे थे और अब उन्हीं की पार्टी दागी पूर्व मंत्रियों को गले लगा रही है.
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार और कुछ अन्य आरोपों के चलते मायावती सरकार से बर्खास्त हुए मंत्री बादशाह सिंह और अवधेश वर्मा को भाजपा ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.