पूर्व में राज्य मंत्री रह चुके बसपा के एक स्थानीय नेता पर लोगों को कथित तौर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.
एसएसपी रघुबीर लाल ने बताया कि पन्ना लाल कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. कई लोगों ने शिकायत की थी कि कश्यप ने उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख
रुपये लिए हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार रात पुलिस का एक दल कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गया, लेकिन वह नहीं मिला. कश्यप के परिवार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह इस कदम के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाएंगे.