scorecardresearch
 

लोकपाल पर बहाने बना रही है बीजेपीः सिंघवी

लोकपाल विधेयक पर राज्यसभा में चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर विधेयक को पास नहीं कराने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया. सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए सिंघवी ने बीजेपी का इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट नहीं होने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
X
अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी

लोकपाल विधेयक पर राज्यसभा में चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधेयक को पास नहीं कराने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया. सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए सिंघवी ने बीजेपी का इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट नहीं होने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

लोकपाल विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करने वाले विपक्ष के नेता अरुण जेटली पर हमला करते हुए सिंघवी ने कहा कि मूलभूत सवाल यह है कि आप लोकपाल विधेयक पास करवाना चाहते हैं या नहीं?

सिंघवी ने कहा, ‘बीजेपी विधेयक के लिए ऐसी नाजुक स्थिति में बयान दे रही है और वह कर रही है कि वे मजबूत और समग्र विधेयक चाहती है लेकिन तीन माह बाद. वह इस स्थिति को विधेयक को पास नहीं कराने के लिए बहाने के रूप में प्रयोग कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘यदि आप विधेयक पास नहीं करवाना चाहते हैं तो ऐसा कीजिए और बहाने छोड़ने का हिम्मत दिखाइए.’

उन्होंने भाजपा से कहा, ‘राष्ट्र से यह मत छिपाइए कि आप विधेयक पास करवा रहे हैं और दूसरे सदन आपके साथी कहते हैं कि इसे स्थाई समिति के पास भेज दीजिए. कृपया अपनी प्रतिबद्धता के प्रति ईमानदार रहिए और एक रुख अख्तियार कीजिए.’

Advertisement
Advertisement