भाजपा की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने भाजपा का मुसलमान विरोधी होने को दुष्प्रचार बताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी मुसलमानों की विरोधी नहीं है.
उत्तराखण्ड के एक दिवसीय दौरे पर आई सुषमा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में जितना काम मुसलमानों के लिए किया गया, उतना काम किसी अन्य राज्य ने नहीं किया. उन्होंने गुजरात का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की सरकार ने राज्य में मुसलमानों के हितों के लिए जितना काम किया है, उसकी तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती.
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए विशेष औद्योगिक पैकेज की समयसीमा बढ़ाए जाने की पुरजोर वकालत की. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल जल्दी ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा.
स्वराज ने कहा कि उत्तराखण्ड और हिमाचल में कई उद्योग इसलिए आए थे, क्योंकि इन दोनों राज्यों को 2013 तक का औद्योगिक पैकेज मिला हुआ था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे घटाकर 2010 तक कर दिया. यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी या उनकी पार्टी के सहयोग से चल रहे कुछ राज्य सरकारों ने इस औद्योगिक पैकेज का विरोध किया है, इसपर उन्होंने कहा कि उक्त सभी राज्यों को कह दिया गया है कि वह उत्तराखण्ड और हिमाचल के पैकेजों का विरोध न करें.