scorecardresearch
 

भाजपा संसद स्थगित करने पर आमादा: पवन कुमार बंसल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक सांसद संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने के पक्ष में हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने पर आमादा है.

Advertisement
X
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक सांसद संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने के पक्ष में हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने पर आमादा है.

Advertisement

बंसल ने यह भी कहा कि जिन कोयला ब्लॉक्स में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी जांच की जा रही है.

बंसल ने कहा, '75 प्रतिशत सांसद सदन की कार्यवाही चलने देने के पक्ष में हैं, लेकिन भाजपा जिद पर अड़ी है.'

ज्ञात हो कि विपक्षी भाजपा, इस वर्ष आगे चलकर दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे पर अड़ी है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं.

संप्रग सरकार द्वारा निजी कंपनियों को किए गए कोयला ब्लॉक आवंटनों को रद्द किए जाने की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा, 'हमें कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करना है. हमने (कोयला ब्लॉकों के आवंटन के समय) भाजपा के मुख्यमंत्रियों से सहमति ली थी.'

Advertisement

बंसल ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू है और सीबीआई जरूरी मामलों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, 'भाजपा की मांग जनता को गुमराह करने के लिए है.'

संसद का मानसून सत्र सात सितंबर को समाप्त हो रहा है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से भाजपा के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई है. भाजपा कोयला ब्लॉक आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है.

सीएजी ने अपनी रपट में कहा है कि कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement
Advertisement