राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार पृथक तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को कभी नहीं मानेगी और बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी.
आडवाणी ने तेलंगाना समर्थक लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ‘झूठे’ वायदों में नहीं फंसने को कहा. उन्होंने कहा कि वे ऐसे दल को चुनाव में जिताएं जो अपने चुनाव घोषणापत्र में तेलंगाना राज्य बनाने का उल्लेख करे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा होगा और दूसरा बड़ा मामला अलग तेलंगाना राज्य बनाने का होगा.
तेलंगाना राज्य के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली की सरकार को बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.’ इससे पहले तेलंगाना प्रदर्शनकारियों से वायदा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो तीन महीने के भीतर अलग राज्य का गठन करेगी.
सुषमा ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस नीत केन्द्र की कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणापत्र में किए गए वायदे को भूल गई है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर लोगों को उपहार के रूप में तेलंगाना राज्य देने की घोषणा की थी. लेकिन 21 दिन के भीतर उन्होंने यह उपहार वापस ले लिया.’