राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमिताएं बरते जाने के आरोप में सुरेश कलमाड़ी की गिरफ्तारी को ‘देर से की गई कार्रवाई’ बताते हुए भाजपा ने कहा कि इन्हीं आरोपों से घिरी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
पार्टी महासचिव विजय गोयल ने यहां कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में धांधलियों की जांच करने वाली शुंगलू समिति ने शीला दीक्षित को भी दोषी माना है. ऐसे में कलमाड़ी के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री से भी तुरंत इस्तीफा लिया जाए या उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में कहा कि कलमाड़ी अकेले दोषी नहीं है. अन्य को गिरफ्तार नहीं किया गया. सीबीआई को उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में धांधलियां कीं.
माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा कारत ने भी इसे ‘देर से की गई कार्रवाई’ बताते हुए कहा कि कलमाड़ी की गिरफ्तारी समुद्र में बूंद के समान है. कोलकाता में उन्होंने कहा कि शुंगलू समिति ने इस मामले में दिल्ली सरकार और कई केन्द्रीय मंत्रालयों को दोषी बताया है. उनके विरूद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए.
विजय गोयल ने कहा कि हज़ारों करोड़ रूपयों के इस घपले के लिए मंत्रियों के समूह और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित उन सभी की जवाबदेही तय होनी चाहिए जो निर्णय प्रक्रिया में शामिल थे.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए सोमवार यहां सुबह अपने नए शानदार कार्यालय में बुलाया और शाम को गिरफ्तार कर लिया.
क्वीन बैटन रिले (क्यूबीआर) घोटाले के संबंध में जांच एजेंसी की दो सदस्यीय टीम के लंदन दौरे के बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया है.