scorecardresearch
 

TMC के समर्थन वापस लेने के साथ शुरू यूपीए सरकार का पतनः BJP

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता ममता बनर्जी की ओर से समर्थन वापसी के ऐलान के बाद भाजपा ने कहा है कि केंद्र की यूपीए सरकार का पतन शुरू हो गया है.

Advertisement
X
भाजपा
भाजपा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता ममता बनर्जी की ओर से समर्थन वापसी के ऐलान के बाद भाजपा ने कहा है कि केंद्र की यूपीए सरकार का पतन शुरू हो गया है.

Advertisement

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यूपीए सरकार के पतन की शुरुआत हो गई है. अब यह कांग्रेस सरकार हो गई है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन लेने के बाद इस सरकार की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस साहसी रुख के लिए हम ममताजी की सराहना करते हैं. यह देश की जनता के हित में है.’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा अपने भीतर और राजग के अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में फैसला करेगी कि संसद के विशेष सत्र को बुलाने की जरूरत है या नहीं.

उन्होंने कहा कि ममता और उनके तृणमूल सहयोगियों को जिस तरह से यह फैसला लेने के लिए विवश किया गया वह कांग्रेस के अहंकार का संकेत है. प्रसाद ने कहा, ‘सहयोगियों से बात करना और उन पर विश्वास करना कांग्रेस के डीएनए में नहीं हैं. हम यही बार-बार देख रहे हैं. यह ऐसा अंहकार है कि हम शासन कर सकते हैं और दूसरों को हमारा अनुसरण करना होगा. यही केंद्र सरकार की सबसे बड़ी अज्ञानता है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘सरकार अब तेजी से अल्पमत की ओर बढ़ रही है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इस सरकार की तरह हमें ऐसा कोई फैसला नहीं करना है जिससे देश की जनता पीड़ा झेले जैसा वे यूपीए-2 में झेल रही है.’

भाजपा नेता ने कहा, ‘विपक्ष के दलों को छोड़ दीजिए, सरकार के सहयोगी दलों को विश्वास में नहीं लिया जाता है.’ वहीं राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, ममता बनर्जी क्षण-क्षण अपना रुख बदलती रहती हैं.

लालू ने कहा, ‘यह कोई नई बात नहीं है, वह (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी) क्षण-क्षण अपना स्टैंड बदलती रहती हैं.’ उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि तृणमूल कांग्रेस की नेता अपने रुख पर पुनर्विचार करेंगी.

Advertisement
Advertisement