सरकार की ओर से विभिन्न स्तरों पर फोन टैपिंग पर भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण मांगे जाने को आश्चर्यजनक करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि जब मामला अदालत के अधीन हो तो पार्टी उपयुक्त समय और मंच पर ही इसका जवाब दे सकती है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फोन टैपिंग से जुड़े मामले का एक बड़ा हिस्सा अदालत के अधीन है. भाजपा के विपरीत हम अदालत के अधीन मामलों पर यूं ही प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली की ओर से इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि यह मुद्दा एक ऐसा व्यक्ति उठा रहा है जो कानून मंत्री भी रह चुका है और कानून का जानकार है.
उन्होंने कहा कि इस विषय पर पार्टी उपयुक्त मंच और समय पर टिप्पणी करेगी. गौरतलब है कि फोन टैपिंग को सत्ता के दुरुपयोग की संज्ञा देते हुए जेटली ने आज मांग की कि सरकार यह बताए कि फोन टैपिंग क्यों की जा रही है और कितने फोन टैप किये जा रहे हैं.
उच्चतम न्यायालय में एक मामले के आधार पर मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया हैं कि इस समय देश में एक लाख फोन टैप किये जा रहे हैं.