scorecardresearch
 

करकरे से जुड़े बयान पर दिग्विजय को कानूनी नोटिस

मुम्बई पर आतंकी हमले के दौरान शहीद हेमंत करकरे से उनकी मौत के कुछ समय पहले टेलीफोन पर बात करने और एटीएस प्रमुख का हवाला देते हुए हिन्दू संगठनों से उन्हें खतरे का जिक्र करने पर

Advertisement
X

Advertisement

मुम्बई पर आतंकी हमले के दौरान शहीद हेमंत करकरे से उनकी मौत के कुछ समय पहले टेलीफोन पर बात करने और एटीएस प्रमुख का हवाला देते हुए हिन्दू संगठनों से उन्हें खतरे का जिक्र करने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को दिल्ली में कानूनी नोटिस भेजा गया है.
आरएसएस से जुड़े रिपु दमन भारद्वाज और इंदू भूषण ने अपने वकील मोनिका आरोड़ा के माध्यम से दिग्विजय सिंह को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी नोटिस भेजा है और उनसे अपने बयानों के लिए तत्काल देश से माफी मांगने को कहा है.
नोटिस में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित दिग्विजय सिंह के बयान का हवाला देते हुए शहीद हेमंत करकरे के संबंध में अनावश्यक रूप से विवाद पैदा करने और वोट बैंक की राजनीति कर हिन्दू समुदाय को आहत करने का आरोप लगाया गया है. इसमें बाटला हाउस मुठभेड़ को कथित तौर पर फर्जी बताने के उनके बयान और माओवाद के विषय में गृह मंत्री पी चिदंबरम की रणनीति के खिलाफ उनकी टिप्पणी का भी हवाला दिया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेसी नेता ने अपने बयान से दुनिया विशेष तौर पर भारत के लोगों में भ्रम फैलाया है क्योंकि हिन्दू धर्म ‘वसुधव कुटुम्बकम’ और सहिष्णुता पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement