scorecardresearch
 

‘नाटक’ छोड़ समर्थन वापस लें ममता-मुलायम: BJP

भाजपा ने मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति देने के सरकार के फैसले का विरोध करने वाले संप्रग के घटक और सहयोगी दलों को चुनौती दी कि वे ‘नाटक’ करने की बजाए ‘इधर या उधर’ का फैसला करें.

Advertisement
X
भाजपा
भाजपा

भाजपा ने मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति देने के सरकार के फैसले का विरोध करने वाले संप्रग के घटक और सहयोगी दलों को चुनौती दी कि वे ‘नाटक’ करने की बजाए ‘इधर या उधर’ का फैसला करें.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता जेपी नड्डा ने कहा, ‘तृणमूल नेता ममता बनर्जी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एफडीआई, डीज़ल के दाम बढ़ाने और रसोई गैस सिलंडरों पर राशनिंग करने के सरकार के निर्णय का विरोध करने का बढ़-चढ़कर दिखावा कर रहे हैं. अगर वे सचमुच इसके खिलाफ हैं तो वे राष्ट्रपति भवन जाकर इस जन-विरोधी सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र राष्ट्रपति को सौंपें.’

उन्होंने इन दलों से कहा, ‘नाटक बंद करो. या उधर (संप्रग के साथ) खड़े होओ या फिर हमारे साथ आ जाओ.’ नड्डा ने कहा कि तृणमूल, सपा और बसपा सरकार के पिछले दो दिनों के निर्णयों के खिलाफ बहुत से बयान दे रहीं हैं. लेकिन भाजपा उनसे यह जानना चाहती है कि उनका विरोध वास्तव में विरोध है या महज़ दिखावा.

उन्होंने दिखावा किया कि भाजपा का विरोध दिखावटी नहीं है और उसके शासन वाला कोई भी राज्य मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई के केन्द्र के फैसले को लागू नहीं करेगा. उन्होंने कहा, लागू करना तो बहुत दूर की बात है भापजा शासित राज्य इसका कड़ा विरोध करेंगे.

Advertisement
Advertisement