मुंबई आतंकी हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संभावित संलिप्ता संबंधी दिग्विजय सिंह के बयान को ‘अत्यधिक घृणित’ बताते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के इस महासचिव को ‘मुंह का अतिसार’ हो गया है. उसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की कि दिग्विजय के इस बयान के लिए वह देश से माफी मांगें.
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘कांग्रेस मुंबई विस्फोट और उसमें मारे गए लोगों के शवों पर राजनीतिक कर रही है. क्या दिग्विजय गृह मंत्री और भारत की सुरक्षा एजेंसियों से भी ऊपर हैं कि वह जो चाहे बोलते फिरें. भारत की राजनीति में कुछ लोगों को मुंह के अतिसार का रोग लग गया है. ये लोग मुंह खोलने से पहले कुछ सोचते नहीं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी को दिग्विजय के इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.’ इससे पहले कल संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिग्विजय से यह सवाल किए जाने पर क्या मुंबई आतंकी हमले में उन्हें संघ की सहभागिता नजर आती है, कांग्रेस महासचिव ने कहा था ‘किसी बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.’
कांग्रेस नेता ने कहा था कि आतंकी गतिविधियों में संघ की संलिप्ता के उनके पास सुबूत हैं. लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि जहां तक मुंबई आतंकी हमले की बात है इसमें संघ की भागीदारी के उनके पास कोई सुबूत नही हैं.