scorecardresearch
 

राजा जितने ही दोषी हैं चिदंबरम: सुषमा

2जी मामले पर सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा में चिदंबरम भी ए राजा की तरह ही दोषी हैं. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा कि चिदंबरम को 2जी मामले में पूरी जानकारी थी फिर भी प्रधानमंत्री उनका बचाव कर रहे हैं.

Advertisement
X

2जी मामले पर सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा में चिदंबरम भी ए राजा की तरह ही दोषी हैं. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा कि चिदंबरम को 2जी मामले में पूरी जानकारी थी फिर भी प्रधानमंत्री उनका बचाव कर रहे हैं.

Advertisement

सुषमा ने कहा, प्रधानमंत्री गठबंधन धर्म की दुहाई देते है, ये अनोखा गठबंधन धर्म है उनका कि सहयोगी दल फंसे तो फंसाओ पर अपनी पार्टी के नेता को बचाओ.

उन्‍होंने कहा, 'प्रधानमंत्री का इशारा समझते हुए सीबीआई भी चिदंबरम को बचाने में लगी है. हमने पहले भी कहा है कि सरकार द्वारा सीबीआई का गलत उपयोग किया जाता है. सीबीआई अब कांग्रेस बचाओ इनस्टीच्यूशन बन गई है. एक जांच एजेंसी का ये स्टैंड कि चिदंबरम की जांच की जरूरत नहीं है, समझ नहीं आता.' सुषमा ने कहा, भले ही चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी के बीच फिर दोस्ती हो गई. लेकिन इससे कांग्रेस की समस्या का समाधान होता है देश का नहीं. देश को 2जी का जवाब चाहिए.'

विपक्ष की नेता ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेसी मंत्रियों का बचाव करने का आरोप लगाया. वित्त मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोट के बारे में सुषमा ने कहा, 'यह वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी द्वारा बनाया गया एक साधारण नोट नहीं है. इस नोट पर वित्त मंत्री की पूरी सहमति थी.'

Advertisement

प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष पर जल्‍दी चुनाव थोपने के आरोप पर बोलते हुए सुषमा ने कहा, 'अगर मध्यावधि चुनाव हुए तो सरकार के कर्मों के कारण होंगे न कि विपक्ष के कारण.' सरकार पर जो आरोप लगे हैं उसका कारण है सीएजी रिपोर्ट न कि विपक्ष.

इस मौके पर राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि पीएम जमीनी हकीकत से दूर हैं. उन्‍होंने कहा कि मनमोहन सिंह आरोप लगा रहे हैं कि हम सरकार गिराना चाहते हैं लेकिन हमारे पास वो संख्‍या ही नहीं है कि हम सरकार गिरा सकें.

Advertisement
Advertisement